BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 22 October 2012

UPTET - प्रतियोगी छात्रों ने हाइवे किया जाम, राहगीर परेशान

UPTET - प्रतियोगी छात्रों ने हाइवे किया जाम, राहगीर परेशान

 
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षक के रूप में तैनात करने, टीजीटी-पीटीजीपरीक्षा कराने, लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में प्रतीक्षा सूची जारी करने समेत दारोगा भर्ती की ठप पड़ी प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने तेलियरगंज में रविवार को हाइवे जाम कर दिया। छात्र सड़क पर बैठ गए जिससे यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे एसीएम प्रथम ने प्रतियोगी छात्रों से बात की और ज्ञापन लिया, इसके बाद जाम खुला। इस दौरान राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया ठप है। बेरोजगार अभ्यर्थी आवेदन कर टीजीटी-पीजीटी व महाविद्यालयों में प्रवक्ता और प्राचार्य के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया नहीं शुरू हो रही है। इससे नाराज प्रतियोगियों ने रविवार को एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में तेलियरगंज टोल टैक्स पुल पर लखनऊ-इलाहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। थोड़ी ही देर में यहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर तीन बजे के लगभग लगे जाम से आम राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर एसीएम प्रथम मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर प्रतियोगियों को शांत कराया
Source - Jagran
22-10-2012

No comments: