B.Ed. - बीएड काउंसिलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों पर ब्रेक
- रैंक 2,50,001 से 2,70,000 तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग रद
- आज केवल 2,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थी की ही होगी काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीएड की शेष सीटों को भरने के लिए चल रही काउंसिलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों के आने पर रोक लगा दी है। काउंसिलिंग में 2,70,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन अब रविवार को केवल 2,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की ही काउंसिलिंग होगी। विवि के कुलसचिव एसके शुक्ला का कहना है कि भविष्य में सीटें रिक्त होती हैं तो इन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा।
बीएड में कला एवं वाणिज्य वर्ग की खाली सीटो को भरने के लिए फैजाबाद विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग आयोजित की थी। सीटें खाली रहने पर काउंसिलिंग 21 अक्टूबर के लिए बढ़ा दी गई थी। 21 को रैंक 2,70,000 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कुलसचिव एसके शुक्ला ने बताया कि सीटें कम बचने के कारण केवल 2,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। अग्रिम स्थिति के आधार पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। यदि सीटें शेष रहती हैं तो अन्य अभ्यर्थियों को भी बाद में शामिल किया जाएगा।
Source - Jagran
20-10-2012
1 comment:
एक आवश्यक सूचना- आगरा विश्वविद्यालय मेँ B.A., B.Sc, B.com, B.Sc.-Ag. पुराने किये हुए लोगोँ के अंक धड़ल्ले से बढ़ाये जा रहे है और बहुत के बड़ चुके है, एकदम origenal सिर्फ 10 हजार से 20 हजार रुपये मेँ, 74% तक करवाये है लड़के और लड़कियोँ ने, दो वर्ष से BTC के चयन मेँ भी ऐसे ही लोग चयनित हो रहे है, जाँच की माँग करो मित्रोँ नही तो हम सब बर्बाद हो जाँएगे
Post a Comment