BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 6 March 2012

बेसिक हेल्थ वर्कर परीक्षा में भी हुई धांधली

लखनऊ, 5 मार्च (जाब्यू) : बेसिक हेल्थ वर्कर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में शासन ने मंगलवार को परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉ.उषा नारायण, संयुक्त निदेशक डॉ.राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राजीव बंसवाल और डॉ.पंकज सक्सेना को निलंबित किया है। प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बेसिक हेल्थ वर्कर परीक्षा में अनियमितताओं की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। इसके अलावा सेवानिवृत्त महानिदेशक सीबी प्रसाद कोचार्जशीट जारी की गई है। आडिट जांच के अलावा निदेशक हिमांशु कुमार के नेतृत्व में बनी कमेटी ने भी परीक्षा में धांधली के आरोप सही साबित हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाएं दुरुस्त करने को बेसिक हेल्थ वर्कर नियुक्ति करने की योजना के तहत 12 जून 2010 को करीब चार लाख महिला व नौ लाख से अधिक पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा हिस्सा लिया था, जिसका परिणाम एक माह बाद जुलाई 2010 में घोषित होना था, लेकिन नतीजे जारीहोने से पहले ही हंगामा शुरू हुआ। तत्कालीन डीजी रामजी लाल ने जांच को समिति गठित की। गडबड़ी की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर नवंबर 2011 में परीक्षा निरस्त कर दी गई।

Source- Jagran
6-3-2012

No comments: