BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday 7 March 2012

टीईटी मामले में आरोप पत्र दाखिल

कानपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के घपले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक समेत 12 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रमाबाईनगरकी विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मंगलवार को सभी की पेशी होगी। टीईटी पास कराने के एवज में अभ्यर्थियों से ली घूस के मामले में अकबरपुर सीओ सुभाषचंद्र शाक्य ने माध्यमिक शिक्षापरिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन समेत 12 आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अली जामिन की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मामले में आरोप पत्र पर बहस के बाद अदालत ने संजय मोहन पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत संज्ञान लिया है।

Source- Jagran
6-3-2012

1 comment:

. said...

कई और परीक्षाओं में भी लगा है गड़बड़ी का आरोप
लखनऊ (एसएनबी)। बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कीपरीक्षा के घोटाले के अलावा परिवार कल्याण व स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक, स्टाफ नसरे व लैब व एक्सरे टेक्नीशियन की परीक्षा भी विवादों में रही है। इन परीक्षाओं में ज्यादातर में घोटाले का आरोप लगा है पर अभ्यर्थियों के हंगामे को दबा दिया गया। प्रयोगशाला सहायक के प्रशिक्षण की परीक्षा दो हजार नौ में आयोजित की गयी थी। इसमें मनमाने तरीके से भर्ती करने का आरोप लगाया गया था। कई माह तक विवादों में रहने के बाद परीक्षा परिणाम निकालने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण तो दिला दिया गया। इसके अलावा 2010 में हुई स्टाफ नसरे के चयन में भी धांधली का आरोप लगा था। इसके लिए भीअभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर हंगामा मचाया था ,पर बाद में पारदर्शिता का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों को शांत करा दिया गया था। इसमें सबसे अधिक बवाल तो एक्सरे व लैब टेक्नीशियन की परीक्षा में इंटव्यू के लिए अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि महानिदेशालय में इंटरब्यू के लिए अभ्यर्थियों को मनमाने तरीके से बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप था कि चुनाव आचार संिहता लगने के बाद भी इंटरब्यू किये गये। इसका जब अभ्यर्थियों ने विरोध किया तो साक्षात्कार रोक दिया गया।
http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10