BTC - बीटीसी के कई सत्रों की परीक्षाएं 29 से
इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी के कई सत्रों की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से
तीन नवम्बर तक जिला मुख्यालय के राजकीय इण्टर कालेजों में चलेंगी। इस दौरान
दो सत्रों की परीक्षाएं एक साथ होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
सुश्री भावना शिक्षार्थी ने शुक्रवार को बताया कि बीटीसी के बैच 2004, बैच
2011 व सेवारत बीटीसी मृतक आश्रित परीक्षा 2012 के प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय
और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। प्रदेश के 70 डायट में करीब 20
हजार परीक्षार्थी हैं। उन्होंने बताया कि बीटीसी 2004, बीटीसी 2010 और
बीटीसी 2011 के प्रथम सेमेस्टर के पहले प्रश्नपत्र 29 अक्टूबर को सुबह 10
से 12 बजे तक होगा। द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 30 अक्टूबर को सुबह 10
बजे से दोपहर 12 बजे तक और तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं उसी दिन दोपहर एक
बजे से तीन बजे तक होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि
बीटीसी 2004, बीटीसी 2010 और मृतक आश्रित के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा 31
अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा
एक नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और तीसरे सेमेस्टर के तीसरे
प्रश्नपत्र की परीक्षा उसी दिन दोपहर एक बजे से साढ़े तीन बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि बीटीसी 2004 और बीटीसी 2010 के तीसरे सेमेस्टर के पहले
प्रश्नपत्र की परीक्षाएं दो नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक,
द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे
तक और तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा उसी दिन तीन नवंबर को दोपहर एक बजे से
तीन बजे तक होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुश्री भावना शिक्षार्थी
ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को
बीटीसी परीक्षा का टाइम टेबुल भेज दिया गया है। वह संपर्क करके अपने
प्रश्नपत्र के परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि उनको किसी
भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। जिला मुख्यालयों के जीआईसी में होंगी
परीक्षाएं छह दिन में संपन्न होंगी दो सत्रों की परीक्षा |
Source - Rashtriya Sahara
27-10-2012
Source - Rashtriya Sahara
27-10-2012
3 comments:
Prabhat ji, pls post the latest news about the saved judgement of double bench of allahabad high cout for btc 2004 vbtc 07-08 for exemption from tet. when it is likely to come.
pls update.......Thanx
Jo TET pass ho gaye hai.unhe pahale niyukti dene ke bad Teacher ki kami yadi rah jati hai to sarkar ko agala tet karwana chahiye nahi to aise me TET Pass karne wale Berojgaro ki bhi bhid badati chali jayegi. Berojgari ki mar jhel rahe student ka paisa aur samay bhi sath me barbad hoga.
are bhai niyukti kab tak hogi plz tell me ......................
Post a Comment