BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday 1 September 2012

72,825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के आदेश

UPTET - टीईटी - TET

72825 SAHAYAK ADHYAPAK  BHARTI PRAKRIYA NIRST KARNE KE ADESH-

लखनऊ : सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से कहा गया है कि वह भर्ती संबंधी विज्ञापन रद कर दें। भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के साथ ही सभी आवेदकों को आवेदन फार्म के एवज में जमा की गई धनराशि की वापसी की जाएगी

 जागरण ब्यूरो, लखनऊ : तीन दशक से ज्यादा पुरानी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को फिर संशोधित कर दिया गया है। नियमावली में संशोधन के साथ ही शिक्षकों की भर्ती का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के बजाय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट हो गया है। बीते दिनों कैबिनेट के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने संशोधित नियमावली जारी कर दी। ऐसे में अब शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के रूप में टीईटी के साथ ही अब केंद्र सरकार की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को भी मान्यता मिल गई है। संशोधन से सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।

Source- Jagran
1-9-2012

2 comments:

RAJVEER SINGH CHAUHAN:J.P.NAGAR AMROHA said...

kyo be tet wale agr tum sahi ho to itne time se bharti kyo na hue h.judge chata stay ke 15 days bad hi bharti karwa deta.jase 5 distt wala vigyapan ka mamla 7 days me solve hua tha. ye to tum tet sptr bhi jante ho.bus aa jate h bukwas krne dimag se socha h kabhi ki tet mater pr koi katal to hua nahi ki gawahi dani h.bus fasla dena tha ki vigyapan sahi h.agr sahi tha to stay hc deti hi nahi ,nahi itna time lagta socho dear all tet walo.

Unknown said...

tet ki jeet hogi