बुधवार को टीईटी उत्तीण शिक्षक महासंघ के सदस्य नगर के सदर चौराहे पर एकत्र हुए और मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मानव खला बनाकर वहां जाम भी लगाया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि टीईटी मेरिट पर नियुक्ति की जाए। विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया का आधार एकेडमिक मेरिट होने से अब तक तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। वर्ष 1990 से 2001 के अभ्यर्थियों की आयु सीमा लगभग पूर्ण हो चुकी है। उनके रोजगार का यह अंतिम अवसर है। उनका चयन सिर्फ टीईटी मेरिट पर ही संभव है। ज्ञापन पर अध्यक्ष देवेश चंद त्रिवेदी व उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।
Source- Jagran
9-5-2012
No comments:
Post a Comment