BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 31 May 2012

टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा



महमूदाबाद (सीतापुर), 31 मई (जाका): राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन करना चाहा तो पुलिस ने बेरोजगारों पर निर्दयता से लाठीचार्ज किया। विधानसभा के सामने तथा चारबाग विधानसभा मार्ग पर लाठीचार्ज करना और प्रर्दशनकारियों को गिरफ्तार करना सरकार की नीयत को स्पष्ट करता है। सरकार वार्ता के दौरान पहले एक सप्ताह का और फिर दस दिन का समय फैसले के लिए निर्धारित कर चुकी है। 23 मई को निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद टीईटी अभ्यार्थियों के सब्र का बांध टूट गया। नौकरी की योग्यता रखने के बावजूद सरकार का उपेक्षित रवैया कायम है। इसे अभ्यर्भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात बाबा परमहंस मंदिर में टीईटी अभ्यार्थियों की बैठक में उमेश वर्मा ने कही।
सुरेश सोनी ने कहा कि अपने अधिकारों को पाने के लिए घर से निकलकर सड़कों पर आते हुए सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। बैठक में पवन, वीरेन्द्र, अनूप, सुधाकर रामप्रकाश, योगेन्द्र, शशांक, मुकुल, नरेन्द्र, अनिल, रोशन, सचिन कश्यप सहित अनेक टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे।

Source- Jagran
31-5-2012

No comments: