टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़: राज्य सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर नियुक्ति के आश्वासन पर अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध टीईटी अभ्यर्थियों ने बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
गिरजाघर चौराहे पर लगाए गए जाम से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना भी करना पड़ा। इससे पूर्व कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित बैठक के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया ने यह आश्वासन दिया था कि उनकी नियुक्ति मेरिट के आधार पर कराई जाएगी। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन को निरस्त कर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। आखिर विज्ञापन को क्यों निरस्त किया गया इसके बारे में स्पष्ट करना चाहिए। यदि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वे वृहद आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रविंद्र यादव, जयसिंह यादव, राजनेत, उमेश वर्मा, संजय भारती, महेश चंद, अनिल कुमार, रणवीर सिंह, कृष्णमुरारी राय, महेंद्र कुमार, दीनदयाल, सर्वदानदं, धनंजय कुमार, विंध्यवासिनी, सुशील कुमार, अरुण कुमार, प्रवेश कुमार, अभय प्रताप, धर्मेद्र कुमार, जयशंकर आदि उपस्थित थे।
Source- Jagran
9-5-2012
No comments:
Post a Comment