BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 28 May 2012

टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना

टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना

 
गोंडा, 28 मई : सोमवार को बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक पद पर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए बीएड-टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि यदि सपा सरकार दस जून तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू करती है तो 11 जून से संघर्ष की शुरूआत कर दी जाएगी। युवा बेरोजगारों की अनदेखी का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। महासचिव सुरेश चौधरी ने कहा कि जिस सपा को को सत्ता में लाने के लिए युवा बेरोजगारों ने पूरी ताकत लगा दी आज वही सपा सरकार सत्ता में आने के बाद टीईटी बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राजीवकुमार दूबे ने चेतावनी दी कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है। यदि तैनाती नहीं की गई तो क्रांतिकारी संघर्ष होगा। धरने में जिला मंत्री संजय कुमार बरवार, सचिव जगन्नाथ पासवान,दिलीप शर्मा, संतोष वर्मा, मुजफ्फर अली, राजेश भास्कर, अनुपम तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, रतनवीर, बृजलाल तिवारी, अमित पांडेय समेत सैकड़ों बेरोजगार शामिल रहे।

No comments: