BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 12 May 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

 
टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना
रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ देर धरने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
टीईटी अभ्यर्थी गुरुवार दोपहर को एकत्र होकर अंबेडकर पार्क आ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उनका कहना था कि सरकार की ओर से पांच अप्रैल को टीईटी अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। कहा कि मीडिया में आ रही खबरों से टीईटी अभ्यर्थी संशय में हैं। उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहार कि प्रशिक्षित बेरोजगारों को अधिक समय तक बेरोजगार न रहने दिया जाए। शीघ्र टीईटी उत्तीर्ण की भर्ती कर उन्हें रोजगार दिया जाए। मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन और आत्महत्या तक की चेतावनी दी है। धरने देने वालों में गुरपाल सिंह, सुनील सिंह, मोहम्मद सलीम, प्रशांत चौहान, जयसिंह राजपूत, बादाम सिंह, देवेन्द्र सिंह, ओमपाल सिंह, गुलरेज शम्सी, हरजीत सिंह आदि शामिल रहे।
Source- Jagran
10-5-2012

No comments: