टीईटी डिग्रीधारकों ने बांधी काली पंट्टी
ज्ञानपुर (भदोही): बरेली में टीईटी डिग्रीधारकों पर किए गए लाठीचार्ज से नाराज जिले के टीईटी डिग्रीधारकों ने बुधवार को बाह पर काली पंट्टी बांधकर विरोध जताया। हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में जुटे लोगों ने बैठक कर टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों के चयन की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण कर शिक्षक बनने का सपना संजोए हम सभी के साथ शासन-प्रशासन द्वारा अन्याय किया जा रहा है। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते इनकी नियुक्ति अधर में लटकी हुई है। कहा कि इससे भी कष्टकर यह है कि अपनी आवाज उठाने पर मांगों पर ध्यान दिए जाने की बजाय लाठियां बरसाई जा रही हैं। कहा कि बरेली की घटना इसी का उदाहरण है। वक्ताओं ने अन्य राज्यों की तरह ही यहां भी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई। काली पंट्टी बांधकर विरोध जताने वालों में अवधेश मालवीय,अरुण चतुर्वेदी, रमेश यादव, अनूप शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव,राजन शुक्ला, प्रदीप तिवारी, मनीष त्रिपाठी सहित कई रहे।
Source- Jagran
23-5-2012
No comments:
Post a Comment