कासगंज, निज प्रतिनिधि: लखनऊ विधानसभा पर धरना दे रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की टीईटी बेरोजगार संघ ने निंदा करते हुए सरकार की नीतियों को कोसा है। जिला उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज के आवास पर आयोजित हुई बैठक में अभ्यर्थियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
बैठक में टीईटी बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सगर ने कहा, टीईटी बेरोजगार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज कर सरकार का बहशीपन उजागर हुआ है। उन्होंने मांग की है कि लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिला उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज ने कहा कि सरकार टीईटी अभ्यर्थियों की मांग पूरी रहे जिससे उन्हें उनका हक मिल सके।
आक्रोश व्यक्त करने वालों में मनोज कुमार, विजय कुमार, मनोज श्रीवास्तव, संजय यादव, मो. कमर, सुनील यादव, अनिल कुमार, तालेवर सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिवकुमार पाठक, मो. सलीम, शिशिर माहेश्वरी, विवेक यादव, इरफान, शेर सिंह, शशि परिहार, लक्ष्मी वाष्र्णेय, कविता यादव आदि उपस्थित थे।
Source- Jagran
30-5-2012
No comments:
Post a Comment