BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 14 May 2012

टीईटी भर्ती शुरू कराने को धरना

टीईटी भर्ती शुरू कराने को धरना

 
टीईटी भर्ती शुरू कराने को धरना
अमरोहा (ज्योतिबाफुलेनगर)। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना देकर राज्यंत्री महबूब अली की मार्फत मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने मैरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। इससे पूर्व उन्होंने बैठक भी की।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावाधान में टीईटी अभ्यर्थी अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए । यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर नारेबाजी भी की। बाद में सभी अभ्यर्थी राज्यमंत्री महबूब अली के कार्यालय पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उन्हें सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जो अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है उसे स्पष्ट किया जाए तथा मैरिट के आधार पर भर्ती शुरू की जाए। उन्होंने दस सूत्रीय मांग पत्र राज्यमंत्री के हवाले कर शीघ्र रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। मांगपत्र देने वालों में संजीव कुमार, सौरभ सक्सैना, मोहम्मद मारूफ, संजीव सैनी, संजय सैनी, मुनव्वर अली, नीरज सैनी, मनोज शर्मा व प्रवचन सिंह शामिल थे।

Source- Jagran
13-5-2012

No comments: