BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday, 11 May 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने अ‌र्द्ध नग्न होकर लगाया जाम

टीईटी अभ्यर्थियों ने अ‌र्द्ध नग्न होकर लगाया जाम

 
मैनपुरी, जागरण प्रतिनिधि: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलूस निकालकर भीख मांगी और फिर जाम लगाकर विरोध जताया।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर टीईटी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी थी। परंतु सत्ता पलट होते ही मैरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लागू करने के कयासों ने नियुक्ति पर तलवार लटका दी है। इसके लिए कई बार टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंप चुके है। इसके बाद भी अपने पक्ष में कोई परिणाम न आता देख टीईटी अभ्यर्थियों की मायूसी बढ़ती जा रही है। लिहाजा गुरुवार को टीईटी उत्तीर्ण छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क से जुलूस निकाला गया। अ‌र्द्धनग्न होकर पूरे कलक्ट्रेट परिसर का चक्कर लगाते हुए अभ्यर्थी जेल चौराहे पहुंचे। फिर वहां से कुरावली तिराहा, ईशन नदी पुल, दीवानी तिराहा, राधा रमण रोड होते हुए सपा कार्यालय जा पहुंचा। जहां पर मुख्यमंत्री के नाम के नारे लगाकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पूर्व विज्ञप्ति के अनुसार मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग उठाई। इस दौरान बीच-बीच में सभी अभ्यर्थियों ने राहगीरों से भीख भी मांगकर अपने भविष्य की तस्वीर का खाका भी पेश किया। इसके बाद प्रतीकात्मक जाम लगाकर भी विरोध जताया। फिर जुलूस सपा कार्यालय से कचहरी रोड, कुरावली रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। जहां सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी डीएम सतीश कुमार, सदर विधायक राजू यादव, सपा जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा को सौंपा। जुलूस में प्रदीप चौहान, कमलेश तिवारी, गोविंद, नीरज सिंह, प्रवेश यादव, गौरव यादव, राहुल, सतेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रूस्तम सिंह, राघवेंद्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, दिनेश बाबू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Source- Jagran
10-5-2012

No comments: