BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 12 May 2012

गाजीपुर- टीईटी छात्रों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

गाजीपुर। टीईटी मेरिट धारक उग्र होकर गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर भारी संख्या में पहुंचे। जिससे यातायात बाधित हो गया। नियुक्ति में हो रही हीला-हवाली तथा टलती तिथियों से परेशान होकर टीईटी अभ्‍यर्थियों ने क्षोभ प्रगट किया।

आइसा (आल इण्डिया स्टूडेण्ट एसोसिएशन) के प्रदेश समन्वयक के समर्थन में टीईटी एकता मोर्चा की जनपद इकाई ने लंका मैदान से रोड मार्च करते हुए जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। टीईटी मेरिट के आधार पर अविलम्ब नियुक्ति की मांग की गई है।

नियुक्ति में देरी के कारण स्थिति धीरे-धीरे विकट परिस्थिति में परिवर्तित होती जा रही है। जिसकी जिम्मेंदारी प्रदेश सरकार की है। मोर्चे का नेतृत्व रोधेश्याम कुशवाहा तथा कुमारी रमा तिवारी ने किया।

साथ में सुनील, पंकज कुशवाहा, संजय कुमार, रमेश, अक्षय, सत्यपाल यादव, बालेश्वर यादव, राजबली, गौरव श्रीवास्तव आदि ने भी आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर लालिमा सिंह, अजमेरी सिंह, ज्योति सिंह, संतोष मौर्य, आशु उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।

No comments: