रविवार को रेलवे पार्क में हुई टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि गत 28 अप्रैल को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। अब यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर 15 मई को सुनवाई होगी। सरकार की मंशा भी इस ओर सकारात्मक दिखाई पड़ रही है। बैठक में निर्णय लिया कि यदि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार इस भर्ती के प्रति उदासीनता बरतती है तो फिर से उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 17 मई को लखनऊ में प्रस्तावित विशाल धरने की जानकारी दी गई। अनिल कुमार, कर्मवीर सिंह, अमित बसी, विकास, राममेहर मान, भूपेंद्र मान, संदीप, हरीश आदि मौजूद रहे।
Source- Jagran
13-5-2012
No comments:
Post a Comment