UPTET - टीईटी - TET
Source - Jagran
7-10-2012
PANJAB - टीईटी अध्यापक सरकार के खिलाफ लामबंद
अमृत सचदेवा, फाजिल्का
राज्य सरकार द्वारा टीचिंग एलीजिबिलेटी टेस्ट (टीईटी) पास और नौकरी के
लिए इंटरव्यू तक दे चुके अध्यापकों नजरंदाज कर नए टीईटी अध्यापकों की ठेके
पर भर्ती के विरोध में टीईटी पास अध्यापकों में रोष है। वहीं दूसरी तरफ नई
निकाली गई पेंडू सहयोगी अध्यापक के पदों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
हो गई है, जिसमें नई भर्ती से पहले बेरोजगार बैठे अध्यापकों का टीईटी
टेस्ट लेने की मांग की गई है। मामले की सुनवाई आठ अक्टूबर को होनी है।
बेरोजगार अध्यापकों द्वारा लगाई याचिका में सरकार द्वारा अगर यह
स्वीकार कर लिया जाता है कि नया टीईटी टेस्ट लेने के बाद ही भर्ती होगी तो
स्थायी नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर नियुक्ति पत्रों का इंतजार कर रहे करीब
47 सौ अध्यापक सड़कों पर उतर आएंगे। टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चाहर ने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान ने अगस्त में
टीईटी टेस्ट लेकर सितंबर में 20 हजार अध्यापकों की नियुक्ति कर दी है।
हालांकि वह राज्य पंजाब से पीछे माना जाता है। लेकिन पंजाब सरकार इंटरव्यू
तक लेने के बाद 47 सौ अध्यापकों की भर्ती को पिछले सवा साल से लटकाए बैठी
है। बल्कि नए पद पेंडू सहायक अध्यापक का सर्जन कर 5178 अध्यापकों की छह
हजार रुपये प्रतिमाह के अनुसार कांट्रेक्ट पर भर्ती कर रही है। यह पढ़े
लिखे बेरोजगार वर्ग का आर्थिक एवं मानसिक शोषण है। जिलाध्यक्ष चाहर ने कहा
कि राज्य में अध्यापकों के करीब 40 हजार पद रिक्त हैं। लेकिन सरकार
इंटरव्यू दे चुके 47 सौ और कांट्रेक्ट पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले
5178 अध्यापकों की भर्ती से पहले नए टीईटी टेस्ट को किसी भी सूरत में मंजूर
नहीं किया जाएगाSource - Jagran
7-10-2012
No comments:
Post a Comment