BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Sunday 16 September 2012

PANJAB TET - टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों की रोष रैली

PTET - टीईटी - TET

PANJAB TET - टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों की रोष रैली

 
टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों की रोष रैली
जागरण संवाददाता, संगरूर
अध्यापक योग्यता परीक्षा(टीईटी) पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब के आह्वान पर रविवार को जिले में पंजाब सरकार की वादाखिलाफी व आनाकानी के रवैये के खिलाफ विशाल रोष रैली की। रोष रैली से पहले समूह टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने स्थानीय बनासर बाग में बैठक आयोजित कर मांगों पर विचार-विमर्श किया। बेरोजगार अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके भड़ास निकाली।
रोष रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय महासचिव रघवीर सिंह भवानीगढ़ ने पंजाब सरकार द्वारा नए 5078 पद सृजित करने की प्रक्रिया को धोखा करार देकर सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि नए पद निकालने के विज्ञापन में सरकार ने ऐसे विषयों के पद निकाले हैं, जिनके टीईटी पास उम्मीदवार नहीं हैं या कम संख्या में हैं। जिन विषयों के टीईटी पास उम्मीदवार भारी तादाद में मौजूद हैं, उनके पद नाममात्र ही निकाले गए हैं। सरकार नए पद निकालने की महज खानापूर्ति ही कर रही है।
यूनियन के जिला प्रधान गुरजंट सिंह मूनक ने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून की 30:1 के अनुपात के अनुसार सरकारी स्कूलों में करीब 50 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इसके बावजूद सरकार टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों को नौकरी पर तैनात नहीं कर रही है, जिस कारण बेरोजगार अध्यापक मानसिक तौर पर परेशान हैं। रैली के अंत में बेरोजगार अध्यापकों ने ऐलान किया कि अपनी मांगों व हकों की खातिर बेरोजगार अध्यापक सरकार के खिलाफ आर या पार की लड़ाई आरंभ करेंगे। इसी के तहत 23 सितंबर को लुधियाना में प्रांतीय स्तरीय महारोष रैली करके चक्का जाम किया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। इस मौैके पर मीना कुमारी सुनाम, अमरिंदर कौर, सुनीता रानी, परमिंदर कुपकलां, कुलवंत कुठाला, कुलदीप घराचो, कर्मजीत सिंह, इद्रंजीत मालेरकोटला, बलजिंदर अमरगढ़ तथा कमलदीप सिंह भवानीगढ़ आदि उपस्थित थे।


Source - Jagran
16-9-2012

2 comments:

Unknown said...

sc/st 50 % wale sathiyo chinta ki koi bat nahi h hamara kesh age badh raha h agar bigyapan m bhi serkar hame 50% par pass nihi karti h to hume turant stay mil jayegi yah hamare bakil ne kaha h par ap sabhi log sath milkar chalo tabhi hame hamara hak milega R.P.Singh 09878947213

Chandan said...

Yes