BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday 24 August 2012

BIHAR TET-प्रखंड में 93 पंचायतों में 71 शिक्षक का होगा नियोजन

प्रखंड में 93 पंचायतों में 71 शिक्षक का होगा नियोजन


नवहट्टा (सहरसा),निप्र: टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण प्रखंड शिक्षक पद पर 93 एवं चौदह पंचायत में विभिन्न कोटि के 71 शिक्षक का नियोजन होगा। प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्र व शिक्षक अनुपात के आधार पर रिक्त पदों पर नियोजन किया जाएगा। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के अनुसार वर्ग एक से पांच तक के लिए सामान्य कोटि के छह एवं उर्दू कोटि के सात प्रखंड शिक्षक का नियोजन होगा। वर्ग छह से आठ तक लिए गणित विज्ञान विषय के 16, समाजिक विज्ञान 35, संस्कृत के 6, हिन्दी के 6, अंग्रेजी के 12 एवं उर्दू विषय के 5 शिक्षकों का पद रिक्त है। वहीं पंचायत में सामान्य सीट के 35 एवं उर्दू विषय के 36 पदों पर नियोजन होगा। सामान्य सीट पर शाहपुर एवं मोहनपुर में एक एक, सत्तौर, मुरादपुर, खड़का तेलवा, नवहट्टा पूर्वी, नवहट्टा पश्चिम, कासीमपुर में दो-दो, डरहार, बकुनियां, हाटी एवं केदली पंचायत में तीन तीन, नौला में चार एवं चंद्रायण में पांच शिक्षकों का नियोजन होगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी से आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है।

Source- Jagran
24-8-2012

No comments: