BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 20 February 2012

87 विद्यालयों के इंटर छात्रों की फोटो फार्म से हो गई गायब

फैजाबाद। टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 87 विद्यालयों के छात्रों की फोटो फार्म से गायब मिली है। फोटो गायब होने के मामले पर भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मानें तो जिले के 81 विद्यालयों के संस्थागत छात्रों व 6 व्यक्तिगत परीक्षा फार्म के अग्रसारण केंद्र के छात्रों की फोटो बोर्ड में नहीं मिल रही। बोर्ड ने इन छात्रों के फार्म की फोटो मिसिंग में डाल दिया है। परिषद की सूचना पर डीआईओएस कार्यालय ने अपने वाहक को भेज कर बोर्ड से मिसिंग फोटो वाले विद्यालयों की सूची मंगवाई है। सूत्रों की मानें तो फोटो मिसिंग के पीछे नकल माफियाें का हाथ हो सकता है। जानकार इसे बोर्ड का खेल मान रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन पटेल ने जानकारी देते हुए कि जिले के जिन विद्यालयों के छात्रों के फोटो मिसिंग हैं, उनकी सूची बोर्ड से प्राप्त कर विद्यालयों को भेजी जा रही है। विद्यालयों से मंगलवार तक कार्यालय सूची प्राप्त कर बुधवार तक कार्यालय में फोटो सहित फार्म जमा कराना होगा। इसके लिए विद्यालयों को भी सूचना भेज दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की मानें तो उनके स्तर से फोटो लगा कर भेजे गए थे।
 http://www.amarujala.com/city/Faizabad/Faizabad-28542-126.html

No comments: