Monday, February 20, 2012 | |
गागलहेड़ी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद
अध्यापक बनने के लिए अब तक नियुक्ति प्रक्रिया की स्थिति स्पष्ट नहीं होने
के कारण टीईटी अभ्यर्थियों में भारी रोष है। इसी मसले को लेकर रविवार को
हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में कहा गया कि अभ्यर्थियों को यह तो
स्पष्ट किया जाए कि चुनाव के बाद उन्हें शिक्षक बनाया भी जाएगा या नहीं।
चयन प्रक्रिया में देरी पर मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि अभ्यर्थियों को
इंसाफ नहीं मिल पाया तो वे अदालत जाएंगे।
कस्बे के मुजफ्फरनगर रोड स्थित एसआर पब्लिक स्कूल परिसर में हुई बैठक में मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में टीईटी एग्जाम देने वाले लाखों अभ्यर्थी इस समय असमंजस की स्थिति में हैं। नियुक्ति की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण अभ्यर्थी असमंजस में हैं। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता वे संघर्ष से पीछे नहीं हटें। कार्यक्रम में मनोज यादव, विनय शर्मा, प्रदीप धीमान, अमित शर्मा, सुनील धीमान, तेग सिंह, शिव चरण, प्रवेश पांचाल, प्रदीप पौड़वाल, सचिन यादव, नितिन कुमार आदि रहे। |
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Monday, 20 February 2012
टीईटी अभ्यर्थियों में असंतोष बढ़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment