BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 18 February 2012

माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक रिमांड पर

माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक रिमांड पर
कानपुर : टीईटी में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गये माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन को पूछताछ तथा रुपये की बरामदगी के लिए अकबरपुर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। उनकी जमानत प्रार्थना पत्र भी अदालत में दाखिल किया गया, जिस पर 18 फरवरी को सुनवाई होगी। पुलिस ने पूर्व निदेशक को तीन दिन के रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को जिला जज रमाबाई नगर अली जामिन की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने दलील दी कि 12 को आरोपी पूर्व निदेशक के बयान लिए गए थे जिसमें उन्होंने टीईटी के अभ्यर्थियों से लिए गये 35 लाख रुपये और बरामद कराने के साथ ही मामले में शामिल शिक्षा विभाग के दूसरे बड़े अधिकारियों के नामों का खुलासा करने की भी बात कही थी, लिहाजा रुपयों की बरामदगी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ जरूरी है। बचाव पक्ष की ओर से लखनऊ बेंच के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखने की गुजारिश की, जिस पर डीजीसी शंभूनाथ यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस रिमांड पर सुनवाई के वक्त मुलजिम को सुने जाने का अधिकार नहीं है। इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद अदालत ने पूर्व निदेशक संजय मोहन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ अधिवक्ता भी मौजूद रहेगा। पुलिस शुक्रवार सुबह उन्हें माती जेल से निकालेगी और 19 फरवरी की सुबह 8 बजे तक उन्हें जेल में दाखिल कर दिया जाएगा। क्या था मामला-माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. के पूर्व निदेशक संजय मोहन को अकबरपुर पुलिस ने जीआईसी परिसर लखनऊ स्थित उनके आवास से 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को उनके आवास से 4,86,900 रुपये मिले थे। साथ ही टीईटी के 167 परीक्षार्थियों की सूची भी मिली थी। पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, षड़यंत्र व भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

No comments: