वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : चुनाव आयोग से हरी झंडी न मिल पाने के कारण बुधवार को यूपी बोर्ड के अपर निदेशक वासुदेव यादव को सचिव के पद का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को निदेशक सीपी तिवारी उन्हें सचिव के पद का कार्यभार सौंप सकते हैं। टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सह आरोपी एवं यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। टीईटी में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद सचिव के पद पर किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी की तैनाती की कवायद सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद से शुरू हो गई थी।
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Thursday 23 February 2012
वासुदेव आज संभालेंगे बोर्ड सचिव का चार्ज!
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : चुनाव आयोग से हरी झंडी न मिल पाने के कारण बुधवार को यूपी बोर्ड के अपर निदेशक वासुदेव यादव को सचिव के पद का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को निदेशक सीपी तिवारी उन्हें सचिव के पद का कार्यभार सौंप सकते हैं। टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सह आरोपी एवं यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। टीईटी में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद सचिव के पद पर किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी की तैनाती की कवायद सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद से शुरू हो गई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment