Monday, February 20, 2012 | |
फैजाबाद। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले की जांच में पूर्व
शिक्षा निदेशक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के करीबियों पर खास नजर है!
यहां पहुंची जांच टीम की कार्रवाई कुछ इसी ओर इशारा कर रही है। जिले में
पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की असलियत भी जांच के दायरे में है।
यह गड़बड़ी प्रायोजित थी या फिर स्वाभाविक, यह सवाल जांच करने वाले लोगों
के जेहन में है। परीक्षा के दौरान पूर्व शिक्षा निदेशक व सचिव के फोन की
कॉलडिटेल भी शिक्षा विभाग के अफसरों के लिए मुश्किल का कारण बन सकती है।
अगले कुछ दिनों में किसी बड़े खुलासे से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
जांच टीम वापस लौट जाने के बाद भी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है।
अध्यापक पात्रता परीक्षा पिछले 13 नवंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा के
दौरान जिले के परीक्षा केंद्रों पर खासी अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। कुछ
केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के वितरण और दूसरी खामियों को लेकर राष्ट्रीय
राजमार्ग कई घंटे तक जाम रहा था। देहात क्षेत्र के लगभग दर्जन भर केंद्रों
पर दूसरी पाली की परीक्षा के प्रश्नपत्र पहली पाली में ही वितरित कर दिए
जाने के आरोप रहे। इसे लेकर भी प्रदर्शन व नारेबाजी हुई थी। विभाग ने
शिकायत के बाद इनमें से चार केंद्रों पर पुनर्परीक्षा भी कराई। इसके बाद
इसकी लिखापढ़ी हुई थी। परीक्षा परिणाम न घोषित होने को लेकर परीक्षार्थियों
से घेराव की नौबत बनी। इनके प्रत्यावेदन प्राप्त कर बोर्ड को भेजे गए थे।
इसको लेकर भी फैजाबाद का रफ्त-जफ्त बोर्ड से कुछ ज्यादा रही। यहां से भेजी
गई रिपोर्टों का खाका भी जांच के दायरे में बताया गया है। टीईटी में घपले
को लेकर पूर्व शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड के बाद
जांच टीम का फैजाबाद आना महज संयोग नहीं है। इसका खास मकसद भी रहा है।
जांच टीम के सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में कुछ और भी बड़े खुलासे
हो सकते हैं। पुन: जांच टीम के यहां आने की संभावना से भी इनकार नहीं किया
जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक टीम परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी की
असलियत तो तलाश ही रही है। परीक्षा में गड़बड़ियां प्रायोजित थी या फिर महज
संयोग भर रहीं। यहां की रिपोर्टों में कितना दम है? साथ ही शिक्षा विभाग
के बड़े अफसरों के लिंक भी तलाशे जाने की खबर है। इस बाबत मंडलीय अफसरों से
टीम के लोगों की बातचीत होना भी बताया जाता है। हालांकि अफसर इसका खुलासा
नहीं करते हैं। सूत्रों का कहना है कि जांच टीम को एक बड़े अफसर की तलाश के
साथ ही पूर्व शिक्षा निदेशक व सचिव के करीबियों पर खास नजर है! जिसके जरिए
टीईटी में खेल किए जाने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व शिक्षा
निदेशक और सचिव की कॉल डिटेल पर भी पुलिस की नजर है। यह कॉल डिटेल भी
शिक्षा विभाग के अफसरों को सांसत में डाल सकती है। हालांकि जांच में आए
कानपुर देहात (रमाबाईनगर) के सह विवेचक दिनेश त्रिपाठी ने इस बाबत पूछे
जाने पर बताया कि वह कुछ जानकारियां हासिल करने आए हैं। जांच अभी जारी है,
हालांकि उन्होंने मामले में कोई खुलासा नहीं किया।
http://www.amarujala.com/city/Faizabad/Faizabad-28635-126.html |
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Monday, 20 February 2012
पूर्व शिक्षा निदेशक व सचिव के करीबियों पर नजर!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment