BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 23 February 2012

एक सप्ताह में सार्वजनिक हो जांच रिपोर्ट

एक सप्ताह में सार्वजनिक हो जांच रिपोर्टइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित टीजीटी परिणाम में कुछ अभ्यर्थियों व चयन बोर्ड के एक सदस्य के पुत्र को बिना लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किए ही सीधे साक्षात्कार में बुलाकर अंतिम परिणाम में शामिल करने की खबर से आक्रोशित प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अभी इस प्रकरण की जांच चयन बोर्ड खुद कर रहा है। यह भी भरोसा दिया जा रहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यदि एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रतियोगी छात्र मोर्चा राज्यपाल से मिलकर बोर्ड को भंग कराने का अनुरोध करेगा। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि रिजल्ट घोषित होने से पहले कई बार उसकी चेकिंग होती है। ऐसे में यह कहकर पल्ला झाड़ने की हर कोशिश को बेनकाब किया जाएगा कि यह मामला तो पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल का है। किसी परिणाम में कोई संशोधन माननीय न्यायालय के आदेश या प्रत्यावेदन निस्तारण की दशा में इसे वेबसाइट और समाचार पत्रों में सार्वजनिक किया जाना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि माध्यमिक व उच्चतर आयोग के अधिकारी व सदस्य सत्ताधारी दल का प्रदेश भर में प्रचार कर रहे हैं।
28 तक प्राप्त करें फार्म
इलाहाबाद : गांधी अकादमिक संस्थान की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए पीसीएस प्री परीक्षा के लिए निश्शुल्क मॉडल टेस्ट सीरीज का आयोजन 1 मार्च से किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 से 28 फरवरी तक बैंक रोड स्थित कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इस निश्शुल्क सीरीज की व्यवस्था कुछ चयनित छात्रों द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से होती है।
Source- jagran
23-2-2012

No comments: