इलाहाबाद। बी एलवी और एलवी श्रेणी के नेत्रहीनों को अब रेलवे में नौकरी के
लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रिक्त होने वाले पदों पर एक फीसदी तैनाती ब्लाइंड
की होगी। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड की शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने
सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। बोर्ड ने एनसीआर समेत सभी जोनों को
चिट्ठी लिखकर प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करने को कहा है। जल्द ही पूरे
मामले की समीक्षा कर स्थिति का आकलन किया जाएगा।
कन्फेडरेशन के अध्यक्ष रूंगटा ने इस मामले में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उन्होंने रेलवे में नेत्रहीनों के लिए निर्धारित कोटे पर भर्ती न करने के आरोप भी लगाए। सीआरबी की लिखापढ़ी होने पर रेलवे बोर्ड में हड़कंप मचा। सो, बोर्ड ने सभी जोनों को चिट्ठी भेजकर कहा कि जल्द इस पर अमल किया जाए। रूंगटा ने शिकायत की कि रेलवे में नेत्रहीनों के लिए एक फीसदी आरक्षण तय है। फिर भी, भर्ती में अड़ंगा लगाया जा रहा है। सो, बोर्ड ने आदेश के साथ ही नेत्रहीनों के लिए आरक्षित सीटों पर भर्ती में तेजी लाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक (स्थापना) आर. मुकुंदन ने मुख्य कार्मिक अधिकारियों को इस पर अमल के लिए कहा है। रेलवे ने नेत्रहीनों के लिए ग्रुप सी और डी में करीब 50 श्रेणियों के पद चिह्नि किए हैं। इसमें एकाउंट विभाग से हेड क्लर्क, सेक्शन इंचार्ज, हेड असिस्टेंट, सुपरवाइजर (क्लर्क), स्टेटिकल असिस्टेंट, आफिस असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर आदि पद हैं। ग्रुप डी के ग्रेड-पे 1800 के तहत आने वाले पद दो दर्जन से ज्यादा पद भी आरक्षित हैं। बोर्ड की तेजी से उम्मीद बढ़ी है कि नेत्रहीनों की नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे।
Amar Ujala
27-2-2012
कन्फेडरेशन के अध्यक्ष रूंगटा ने इस मामले में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उन्होंने रेलवे में नेत्रहीनों के लिए निर्धारित कोटे पर भर्ती न करने के आरोप भी लगाए। सीआरबी की लिखापढ़ी होने पर रेलवे बोर्ड में हड़कंप मचा। सो, बोर्ड ने सभी जोनों को चिट्ठी भेजकर कहा कि जल्द इस पर अमल किया जाए। रूंगटा ने शिकायत की कि रेलवे में नेत्रहीनों के लिए एक फीसदी आरक्षण तय है। फिर भी, भर्ती में अड़ंगा लगाया जा रहा है। सो, बोर्ड ने आदेश के साथ ही नेत्रहीनों के लिए आरक्षित सीटों पर भर्ती में तेजी लाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक (स्थापना) आर. मुकुंदन ने मुख्य कार्मिक अधिकारियों को इस पर अमल के लिए कहा है। रेलवे ने नेत्रहीनों के लिए ग्रुप सी और डी में करीब 50 श्रेणियों के पद चिह्नि किए हैं। इसमें एकाउंट विभाग से हेड क्लर्क, सेक्शन इंचार्ज, हेड असिस्टेंट, सुपरवाइजर (क्लर्क), स्टेटिकल असिस्टेंट, आफिस असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर आदि पद हैं। ग्रुप डी के ग्रेड-पे 1800 के तहत आने वाले पद दो दर्जन से ज्यादा पद भी आरक्षित हैं। बोर्ड की तेजी से उम्मीद बढ़ी है कि नेत्रहीनों की नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे।
Amar Ujala
27-2-2012
No comments:
Post a Comment