इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित
प्रशिक्षित स्नातक के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने लगे हैं। प्रतियोगी
छात्रों ने आरोप लगाया है कि चयन बोर्ड के एक सदस्य के बेटे को बिना लिखित
परीक्षा में पास हुए साक्षात्कार दिलवाया गया और उसे गृह जनपद में तैनाती
भी दे दी गई। इसके अलावा कई और छात्रों के भी बिना लिखित परीक्षा में सफल
हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया। प्रतियोगी छात्रों ने इसे घोर
अनियमितता बताया है और इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है।
सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सिर्फ एक ही नहीं कई और 'खास' अभ्यर्थियों को भी बिना लिखित परीक्षा पास हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी अभ्यर्थी प्रशिक्षित स्नातक के सामाजिक विज्ञान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अभ्यर्थी जल्द ही इस परीक्षा परिणाम के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण लेंगे।
source-Jagran 21-2-2012
सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सिर्फ एक ही नहीं कई और 'खास' अभ्यर्थियों को भी बिना लिखित परीक्षा पास हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी अभ्यर्थी प्रशिक्षित स्नातक के सामाजिक विज्ञान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अभ्यर्थी जल्द ही इस परीक्षा परिणाम के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण लेंगे।
source-Jagran 21-2-2012
No comments:
Post a Comment