BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 25 February 2012

टीईटी इस बार जुलाई में

                         टीईटी इस बार जुलाई में 
Source- Amar Ujala
25-2-2012 

4 comments:

REENA YADAV said...

Paper ki cuting post karne ke liye thank you prabhat. I LOVE YO..........

. said...

टीजीटी-पीजीटी की परीक्षाएं मई में
इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की परीक्षाएं मई में होंगी। इनकी तिथियों की घोषणा अगले हफ्ते कर दी जाएगी। चयन बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि एक माह में दो बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं। इसमें करीब दो हजार पदों के लिए लगभगछह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में शुरू हो गयी हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डा.आर.पी.वर्मा का कहना है कि अगले हफ्ते टीजीटी-पीजीटी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी दोनों परीक्षाएं मई में ही होंगी जिससे कि इण्टरव्यू शीघ्र करके रिक्त पदों को भरा जा सके। उन्होंने बताया कि अभी टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पदों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि प्रदेश के सभी डीआईओएस से जून 2012 तक रिक्त होनेवाले टीजीटी- पीजीटी के पदों की संख्या मांगी गयी है। रिक्त पदों के लिए चयन बोर्ड में करीब छह लाख आवेदनपत्र आये है। 29 फरवरी तक सभी आवेदनपत्रों की छंटाई हो जायेगी और 10 मार्च तक आवेदन पत्रों की स्क्रैनिंग हो जायेगी। इसके बाद से अभ्यर्थियों का मण्डलवार आवेदन पत्र तैयार होना शुरू हो जायेगा क्योंकि इसी बीच परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण भी हो जायेगा जो अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर दर्जकर काल लेटर परीक्षा के लिए करीब दो हजार पदों के लिए आये छह लाख आवेदन पत्र तिथियों की घोषणा अगले हफ्तेअभ्यर्थियों को भेजा जाने लगेगा। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा.वर्मा ने बताया कि इस बार टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा में पारदर्शिता के लिए व्यापक स्तर पर सुधार किया गया है। प्रत्येक ओएमआर शीट के नीचे तीन कार्बन कापी लगेगी। एक कार्बन कापी अभ्यर्थी को, दूसरी चयन बोर्ड और तीसरी प्रति शासन को भेजी जायेगी जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। उन्होंने बताया कि परीक्षा के 24 घण्टे के अंदर टीजीटी-पीजीटी परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर रहेगा। इससे अभ्यर्थी अपने उत्तर की कार्बन कापी से मिला सकते हैं। अगर किसी रिजल्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी तो उसे हल किया जाएगा।

. said...

Prabhat ji 'probe you are not a robot' system ko remove kijiye kyoki issye mobile dwara comment karne me problem ho rahi hai...

PRABHAT DIXIT (BLOG EDITOR) said...

Mr.said ji please news ke sath news ka link bhi post kiya kare.
Thanks