BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 27 February 2012

तीन सौ से ज्यादा पंजीकरण निरस्त

इलाहाबाद। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में सिर्फ तीन दिनों के अंदर तीन सौ से ज्यादा पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या एक हजार तक पहुंच सकती है। उधर शनिवार को भी सेवा योजन कार्यालय में दिन भर बेरोजगारों का हुजूम उमड़ा रहा। धक्कामुक्की के बीच आज दो हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
सेवा योजन कार्यालय में इस बार बाहरी जिलों के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण करा लिया। विभागीय अफसरों का कहना है कि जो बेरोजगार जिस जिले का है उसका रजिस्ट्रेशन उसी जिले में होना चाहिए। फिलहाल पिछले तीन दिनों से बाहरी जिलों के बेरोजगारों द्वारा कराये गए पंजीकरण की छंटनी शुरू हो गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक अब तक तीन सौ से ज्यादा पंजीकरण निरस्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ढेरों ऐसे आवेदक भी है जिन्होंने हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक का अलग-अलग पंजीकरण रोजगार कार्यालय में करवा लिया है। ऐसे पंजीकरण की भी छंटनी की जाएगी। एक ही अभ्यर्थी के अगर एक से ज्यादा पंजीकरण पाए गए तो उनका सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। शेष पंजीकरण निरस्त कर दिए जाएंगे। शनिवार को भी दिनभर रोजगार दफ्तर पर अफरा तफरी मची रही। लाइन में लगने को लेकर कई बार अभ्यर्थी आपस में ही भिड़ गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी। दिन भर में आज तकरीबन 900 महिला एवं 1150 पुरुष अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। उधर ऑन लाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 4700 अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन कर चुके हैं। लॉग इन करने के बाद आज डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने वालों की भी लंबी लाइन लगी रही। इसके लिए रोजगार कार्यालय में अलग से काउंटर खोला गया।
Amar Ujala
26-2-2012

No comments: