BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 23 February 2012

प्रधानाचार्यविहीन विद्यालयों से आयोग ने मांगी सूची

प्रधानाचार्यविहीन विद्यालयों से आयोग ने मांगी सूची
ज्ञानपुर (भदोही): प्रधानाचार्यविहीन चल रहे माध्यमिक विद्यालयों के प्रति आयोग चिंतित हो उठा है। आयोग ने ऐसे विद्यालयों से दो-दो वरिष्ठ शिक्षकों की सूची मांगी है।
बताते चलें कि जिले में गणेश प्रसाद इंटर कॉलेज बरवां, काशिराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, लक्ष्मण प्रसाद इंटर कॉलेज करियांव, राम संजीवन लाल इंटर कॉलेज खमरिया,महर्षि शिवव्रत लाल इंटर कॉलेज राधास्वामी धाम, इंटर कॉलेज धनतुलसी, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही व जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर व गोपीगंज में प्रधानाचार्यो की तैनाती नहीं है। सभी विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्यो के सहारे संचालित हो रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलाकर पांडेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा आयोग ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र भेंजकर दो-दो वरिष्ठ शिक्षकों की सेवा अभिलेखों से लेकर सारी जानकारी मांगी गई है। श्री पांडेय ने बताया कि आयोग द्वारा शुरू किए गए चयन प्रक्रिया में इन शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।
Source- jagran

1 comment:

Anonymous said...

साझा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का फामरूला पेश


अगले वर्ष से इसी फामरूले पर प्रवेश परीक्षा होने के आसार दाखिले के लिए छात्रों को कई जगहफार्म भरने से मिलेगी मुक्ति राज्य बोडरे के रिजल्ट को 40 फीसद अहमियत दी जाएगी 60 फीसद मेन एवं एडवांस परीक्षा के रिजल्ट को महत्व कु छ आपत्तियों सहित ज्यादातर राज्यों ने की सराहना 35 में 11 राज्यों में सहमति, अन्य से विचार-विमर्श जारी शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन
नई दिल्ली (एसएनबी)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को तकनीकी शिक्षा में सुधार के रास्ते पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में बुधवार कोमंत्रालय द्वारा आईआईटी समेत देश भरके सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंगकालेजों में दाखिले के लिए तैयार किए गए ‘एकल प्रवेश परीक्षा फामरूला’को पेश किया गया। कुछ आपत्तियों सहित अधिकांश राज्यों ने इसकी सराहना की है। जिन राज्यों को आपत्ति है उनसे मंत्रालय का विचारिवमर्श जारी रहेगा ताकि अगले वर्ष से पूरे देश में इंजीनियरिंग दाखिले की राष्ट्रव्यापी परीक्षा हो सके और छात्रों के बोझ को कम कियाजा सके। शिक्षा सुधार के नाम पर देश के शिक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि तकनीकी

source-rastriya sahara 23.02.12