BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday, 13 March 2012

परिषदीय विद्यालय से मांगे 1632 शिक्षक

फैजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को 6,108 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास कक्ष निरीक्षकों की कमी पड़ गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए डीआईओएस ने बेसिक शिक्षा विभाग से 1,632 शिक्षकों की मांग की है। कक्ष निरीक्षक की तैनाती में गड़बड़ी रोकने के लिए कक्ष निरीक्षक के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में 186 परीक्षा केंद्र पर छह हजार 108 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल चार हजार 476 शिक्षक कार्यरत हैं। कक्ष निरीक्षकाें की कमी को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक शिव पूजन पटेल ने बेसिक शिक्षा विभाग से 1,632 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक नियुक्त करने के लिए मांग की है। 16 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में कक्ष निरीक्षकाें की कमी से विभाग को रू-ब-रू होना पड़ सकता है। विभागीय सूत्राें की मानें तो डीआईओएस ने 12 विकास खंडों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयाें के शिक्षक की मांग की गई है। बोर्ड परीक्षा में सदर तहसील में 104, पूरा ब्लॉक में 67, मया में 104, मसौधा में 69, बीकापुर में 180, तारुन में 171, अमानीगंज 377, हैरिग्ंटनगंज में 142, मिल्कीपुर में 180, सोहावल में 65, रुदौली में 92 और मवई में 73 शिक्षकों की आवश्यकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन पटेल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग से खंडवार शिक्षकों की तैनाती के लिए निर्देश जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकाें को जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से पहचान पत्र जारी किए जा रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को एबीएसए और बीएसए से जारी पहचान पत्र को मान्य किया जाएगा। परीक्षा में बिना पहचान पत्र के किसी को कक्ष निरीक्षक और परीक्षा कार्य में न लगाए जाने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकाें को दिए गए है। Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments: