BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday 30 March 2012

शिक्षा मंत्री से मिले टीईटी अध्यापक

शिक्षा मंत्री से मिले टीईटी अध्यापक


जागरण संवाददाता, संगरूर
अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन का एक वफद शुक्रवार को अपनी मांगों के लिए शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका से उनके निवास पर मिला।
यूनियन के महासचिव रघवीर सिंह भवानीगढ़ के बताया कि यूनियन के वफद ने शिक्षा मंत्री से मिलकर मई 2011 में अप्लाई करवाई गई मास्टर काडर की 3442 आसामियों में 3000 की वृद्धि करने, कौंसलिंग दे चुके सभी टीईटी पास शिक्षकों को नियुक्त करने की मांगें रखीं। मांगों में सरकारी स्कूलों के साथ अ‌र्द्धसरकारी, एडेड व नए खोले जा रहे आदर्श स्कूलों में टीईटी पास शिक्षक भर्ती करना, टीईटी पास शिक्षकों को भविष्य में होने वाली भर्ती में बैच-अनुसार पहल के आधार पर भर्ती करने की नीति बनाना भी शामिल थे। वफद ने सर्वशिक्षा अभियान तथा जिला परिषद की 7041 आसामियों पर भर्ती का इश्तहार देने की भी मांग की। शिक्षा मंत्री ने यूनियन की मांगें सुनकर जायज मांगें जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव रघवीर सिंह, प्रदेश प्रेस सचिव इशपाल सिंह, अमनदीप सिंह, अश्वनी कुमार बठिंडा आदि भी मौजूद थे।

Source- Jagran
30-3-2012

No comments: