रमाबाई नगर, कार्यालय : बेरोजगारी भत्ते के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के लिए दिनों दिन भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को पुलिस की देखरेख में लाइन लगवाई गई। उम्र सीमा तय होने के बाद अब अधेड़ व बुजुर्गो में भी युवाओं जैसा जोश दिख रहा है। इस बीच हंगामा व शोर होने पर पुलिस लाठियां भी पटकती दिखी। पंजीकरण कराने के लिए मंगलवार सुबह से सैकड़ों युवा व बुजुर्ग सेवायोजन कार्यालय में दिखने लगे। सेवायोजन अधिकारी एलसी सिंह ने बताया कि यहां छह खिड़कियों से आने वाले युवक-युवतियों के साथ अधेड़ लोगों के फार्म जमा किए जा रहे हैं। अनवां के रवींद्र सिंह (50), वीरेंद्र सिंह (57), बिलसरायां के राम प्रकाश (55), किशोरपुर की शशि प्रभा (45) आदि ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता उनका सहारा बनेगा।
ऑनलाइन होगा पंजीकरण
जिला सेवायोजन अधिकारी एलसी सिंह ने बताया कि अब पंजीकरण के लिए लोगों को लाइन नहीं लगानी होगी। पंजीयन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। जिसकी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू.सेवायोजन.ओआरजी है।
25 अप्रैल से होगा सत्यापन
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जो लोग पंजीकरण करा चुके हैं उनका सत्यापन 25 अप्रैल होगा। पंजीकरण कराने के बाद युवक-युवतियां बेवजह परेशान न हों।
Source : Jagran 21/3/12
No comments:
Post a Comment