टीईटी संघर्ष मोर्चा ने तैयार की आंदोलन की रणनीति
बहराइच,प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त करने की सुगबुगाहट देख टीईटी संघर्ष मोर्चा ने आपात बैठक कर आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया।
गुरुवार को कपूरथला स्थित इंदिरा उद्यान पार्क में शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीईटी परीक्षा निरस्त करने पर प्रदेश सरकार द्वारा विचार करने को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को विधानसभा के सामने विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया। बैठक में आलोक द्विवेदी, आनंद पांडेय, मनीष गौड़, रघुनंदन तिवारी, विमलेश त्रिवेदी, रवि पाठक, विनोद कुमार, शोभाराम, साकेत तिवारी, सूर्यप्रकाश, नंदिनी द्विवेदी, नूर फातिमा, ओमप्रकाश सिंह, रामाशीष मिश्र, रेहाना खातून, राजीव, गोलू मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Source- Jagran
30-3-2012
No comments:
Post a Comment