आजमगढ़: प्रधान डाकघर से वितरित किये जा रहे बीएड फार्म के लिए सोमवार को
जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसका मूल कारण बना लिफाफा। लिफाफे पर एससी लिखा था
लेकिन उसमें ओबीसी का फार्म था। अब इसे डाककर्मियों की लापरवाही या
अभ्यर्थियों का दुर्भाग्य। फार्म के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी लाइन लगाकर
काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। कार्यालय समय पर जब कांउटर खुला तो फार्म
का वितरण इस तरह से हुआ। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने डाकघर कर्मियों को जमकर
खरीखोटी सुनाई। मामला गंभीर देख डाक प्रशासन ने इसकी सूचना नगर कोतवाली
पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को समझाबुझाकर
शांत कराया। इसके बाद ही माहौल सामान्य हुआ। चर्चा रही यदि इसी तरह
लापरवाही होती रही तो एक न एक दिन यह बड़े बवाल का कारण बन सकती है। इस पर
डाक प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
Source-Jagran
Source-Jagran
No comments:
Post a Comment