UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Tuesday, 13 March 2012
पंजीयन के लिए नई व्यवस्था पर भी मंथन
फैजाबाद। सेवायोजन कार्यालय पर लगने वाली भीड़ की हलचल प्रशासन तक पहुंच गई है। यहां रोज जुट रही भारी भीड़ कानून-व्यवस्था के लिए मुश्किल बन सकती है। इसे लेकर अफसरों ने पंजीयन की नई व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को इस मुद्दे पर प्रशासन के अफसरों ने एकत्र होकर विचार-विमर्श किया। सूबे की सत्ता संभालने वाली समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी। इसके बाद बेरोजगारों ने सेवायोजन कार्यालय की ओर रुख किया तो भीड़ रोज-ब-रोज बढ़ती ही गई। सबका लक्ष्य पंजीकरण कराना हो गया है। अब भीड़ कुछ इस तरह की हो गई कि इसको संभालना मुश्किल होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। अलसुबह ही बात प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद कार्यालय पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पुलिस के साथ यहां पहुंचे। फिर शुरू हुई पंजीकरण की कार्रवाई। बढ़ी भीड़ को लेकर सोमवार को पूरे दिन हलचल की स्थिति रही। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले कि भीड़ से कानून-व्यवस्था के सामने कोई संकट पैदा हो, प्रशासन इसका हल खोज लेना चाहता है। इसके लिए अफसरों ने मंथन भी किया। एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सेवायोजन अधिकारी ने बातचीत की। प्रशासन के अफसर चाहते हैं कि पंजीयन की व्यवस्था को विकेंद्रित करके तहसील स्तर पर कर दिया जाए। सेवायोजन अधिकारी आरएस भारतीय का कहना है कि चार दिन कार्यालय में छुट्टी के बाद सोमवार को भीड़ बढ़ गई। उन्होंने बताया कि पंजीयन की व्यवस्था विकेंद्रित करने का प्रस्ताव है, लेकिन अभी मंगलवार को भीड़ का आंकलन किया जाएगा। यदि भीड़ इस तरह की न रही तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Source- Amar Ujala
13-3-2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment