BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 13 March 2012

भत्ता पाने की आस में उमड़ी बेरोजगारों की ‘फौज’

व्यवस्था बनाने को लेनी पड़ी पुलिस-प्रशासन की मदद नई व्यवस्था: अब डाक से भी भेज सकेंगे आवेदन पत्र लखीमपुर खीरी। प्रदेश में सपा सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता पाने की आस में रजिस्ट्रेशन के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों की ‘फौज’ उमड़ पड़ी। हालात बेकाबू होने पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल की सहायता ली गई। देरशाम तक युवा बेरोजगारों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी डा.डीके अस्थाना ने बेरोजगारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। सपा ने विधानसभा चुनाव में अपने एजेंडे में स्नातक बेरोजगार युवक-युवतियों को भत्ता देने का ऐलान किया था। इसके चलते फरवरी माह की शुरुआत से जिला सेवायोजन कार्यालय पर स्नातक बेरोजगार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंचने लगे थे। मतदान, मतगणना फिर होली की छुट्टियों के चलते करीब एक पखवाड़े तक जिला सेवायोजन कार्यालय बंद रहा था। इस बीच सपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका था। लिहाजा बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद युवाओं में हिलोरे मारने लगी। सोमवार की सुबह से ही जिले भर के करीब आठ हजार बेरोजगारों की फौज रजिस्ट्रेशन कराने जिला सेवायोजन कार्यालय पर जमा हो गई। इतनी भीड़ देखकर अफसरों व कर्मचारियों के पसीने ही छूट गए। व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस-प्रशासन की मदद ली गई। एसडीएम सदर आलोक वर्मा व सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स के सहारे रजिस्ट्रेशन कराने आए बेरोजगारों को कतारबद्ध किया। वहीं तेज गति से रजिस्ट्रेशन करने को लेकर सात काउंटर बनाए गए, पुरुषों के लिए चार व महिलाओं के लिए तीन काउंटर थे। 0000000 रफ्ता-रफ्ता बढ़ी बेरोजगारों की फौज विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2012 में 369 महिला तथा 605 पुरुष बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया था। फरवरी में इसका ग्राफ अचानक बढ़ गया और करीब 1170 महिला तथा 1339 पुरुष बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया। अब मार्च महीने के पहले पखवाड़े में छुट्टियां पड़ने के कारण सोमवार को अचानक भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अनुमान के मुताबिक शाम पांच बजे तक करीब पांच हजार बेरोजगारों के आवेदन फार्म जमा किए गए। जबकि हजारों की संख्या में लोग वापस लौटे। बता दें कि पिछले वर्ष 2006 में इस जिले के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 8750 स्नातक बेरोजगारों को भत्ता मिला था। 000000 रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम तारीख नहीं जिला सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने की कोई अंतिम तारीख निर्धारित नहीं है। मसलन बेरोजगार आराम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बढ़ती भीड़ के मद्देनजर अब पंजीकृत डाक से भी आवेदन पत्र भेजने की सुविधा दी गई है, जिसमें आवेदन पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, स्वपता लिखे दो पोस्टकार्ड भेजने हैं। बेरोजगारी भत्ता मिलने की बावत डा.डीके अस्थाना ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। सामान्य प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कार्य चल रहा है। Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments: