BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday 29 March 2012

भर्ती के लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने किया अनशन

इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कचहरी में अनशन किया। शासन से मांग की गयी कि टीईटी परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त न की जाये।
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा 30 नवंबर 2011 को 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी हुआ था उसकी वैधता पर सवाल उठाते हुए उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। जब कि उच्च न्यायालय की तरफ से सरकार की ओर से उचित जवाब मांगा गया है और शासन स्तर से उचित जवाब पेश न होने के कारण सुनवाई की तिथि लंबित बढ़ती जा रही है। भर्ती प्रक्रिया का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा। अनशन पर विपिन कुमार, गौरव कुमार सिंह, मनोज कुमार, गजेंद्र तिवारी, विवेक गुप्ता, संजीव यादव, आलोक यादव, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार राठौर, हितेंद्र राजपूत, अंकुर गुप्ता, अनुराग जैन, दिलीप सक्सेना, सुनील यादव, ललित गुप्ता, अजय शंकर, अतुल श्रीवास्तव, मोहम्मद शारिक निसार, शिव शंकर, अभिषेक यादव, आनंद पाल, प्रियंका कुशवाहा, ज्योति, श्वेता, सीमा, सानिया खान, अंजली बाथम, शाहीन सिद्दीकी सहित अनेक अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


Source- Jagran
29-3-2012
white
white

No comments: