BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 13 March 2012

रजिस्ट्रेशन को लेकर बेरोजगारों ने किया हंगामा

आजमगढ़। होली की छुट्टी के बाद सोमवार को क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह रहा कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। व्यवस्थाओं में विघ्न पड़ता देख दोपहर करीब दो बजे कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य बंद करवा दिया गया। रजिस्ट्रेशन कार्य बंद हो जाने के चलते सैकड़ों लोग मायूस लौटना पड़ा। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा अपने चुनावी एजेंडे में पढ़े-लिखे बेरोजगारों को महंगाई भत्ते के रूप में प्रति माह एक हजार रुपये देने की घोषणा की गई। इसके बाद क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवक और युवतियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। मतगणना के पहले इस कार्यालय के जरिए प्रतिदिन दो से तीन सौ बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो रहा था। इसी बीच होली के त्यौहार के चलते कार्यालय बंद हो गया था। छुट्टियों के बाद सोमवार को सेवा योजना कार्यालय खुलने से पहले ही बेरोजगारों की भीड़ जुट गई। दोपहर बारह बजे तक लगभग सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कार्यालय द्वारा बनाए गए काउंटर से रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हुआ। करीब डेढ़ सौ लोगों को फार्म जमा हुए। शेष लाइन में लगे हुए थे। इसी बीच भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने उत्पात और शोरशराबा करना शुरू कर दिए। हंगामे के बीच सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के जवानों को देख हो हल्ला और बढ़ गया। अंतत: पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उपद्रवी भीड़ को देखते हुए दोपहर करीब दो बजे रजिस्ट्रेशन का कार्य रोक दिया गया। इसके चलते गांव-देहात से आए सैकड़ों लोगों को मायूस घर लौटना पड़ा। उपद्रव को देखते हुए रजिस्ट्रेशन का कार्य आज रोक दिया गया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुन: रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।- वीएस पांडेय , क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवक और युवतियों की भीड़ इतनी अधिक हो रही है कि विभाग के पास अब फार्म ही नहीं बचा है। इसका फायदा स्थानीय युवक उठाते हुए फार्मों की फोटोकापी करवाकर पांच रुपये में एक फार्म बेचा जबकि दस रुपये देने पर तीन फार्म बेचे गए। मजबूरन लोगों को मंहगे दामों पर फार्म खरीदना पड़ा। आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पर सुबह से ही गांव देहात के बेरोजगार युवकों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें से ज्यादातर लोगों को ठीक ढंग से कार्यालय के पते की जानकारी नहीं है। आलम यह है कि रोडवेज के आसपास दुकानदारों से कार्यालय का पता पूछने पर दुकानदार सीधे आटो रिक्शे वालों की ओर इशारा कर रहे। मजबूरन लोग भाड़ा लगाकर कार्यालय के पास पहुंच रहे हैं। Source- Amar UJala 13-3-2012

No comments: