BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 10 March 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति

लालगंज, प्रतापगढ़ : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने आगे होने वाले आन्दोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनकर तिवारी ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द टीईटी की मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए तथा भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी मांग की गयी कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के संदर्भ में सरकार अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखे, जिससे भर्ती प्रक्रिया पर लगी रुकवाट दूर हो सके। बैठक में विष्णु सिंह, श्याम मूर्ति द्विवेदी, धर्मेन्द्र, राजकुमार, एसएन त्रिपाठी, अपर्णारानी, श्रुति मिश्रा, जया पाण्डेय, आशीष मिश्र, अनिमेष शुक्ला, सुनील शुक्ला, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
9-3-2012

No comments: