BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 13 March 2012

‘युवाओं को बना लिया है बंधुआ मजदूर’

मेरठ। सीपीआई की सीनियर कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि देश में युवा वर्ग को नौकरी के नाम पर गिरवी रखा जा रहा है। वे विदेशी कंपनियां जो हमारे देश में रहकर युवा वर्ग से रोजगार देने के नाम पर काम ले रही हैं, उन कंपनियों ने युवाओं को बंधुआ मजदूर की तरह बना दिया है। अमरजीत कौर ने यह बात मेरठ कॉलेज में ‘विश्व व्यवसायिक पर्यावरण तथा भारतीय अर्थव्यवस्था : मुद्दे एवं चुनौतियां-भारतीय लक्ष्य 2020’ विषय पर वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन अवसर पर कही। अमरजीत कौर ने कहा कि युवाओं से विदेशी कंपनियां रात-दिन काम ले रही हैं और 12-13 हजार से ज्यादा किसी को वेतन नहीं दिया जाता है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड डॉक्टर गिरीश ने भी बेरोजगारी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि देश में समस्याओं का हल ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाता। सेमिनार के को-चेयरपर्सन डा. केसी गुप्ता ने कहा कि देश में हर समस्या पर बात होती है और विचार होता है, लेकिन आम जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है। देश में भुखमरी, बेरोजगारी पर लगाम कसने में सरकार कमजोर है। इस मौके पर उच्च शोध पत्रों का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय जर्नल जो कि वाणिज्य विभाग के डा. एसकेएस यादव द्वारा संपादित जर्नल हैं, उन्हें छापे जाने की घोषणा की गई। सेमिनार के दूसरे सत्र में विभिन्न स्थानों से पधारे शोधार्थियों ने 30 शोधपत्र और तीसरे सत्र में 28 शोधपत्रों को पढ़ा गया। सेमिनार का शुभारंभ डा. केसी गुप्ता, अमरजीत कौर और डा. गिरीश ने किया। समापन सत्र की अध्यक्षता डा. सोमेश शुक्ला ने की। इस मौके पर अध्यक्ष डा. एबी लाल, समन्वयक एसकेएस यादव, डा. राकेश तोमर, डा. मनमीत सिरस, डा. एपी सिंह, प्रो. एके श्रीवास्तव, ईशान, अमन रोशन, प्रेरणा, अनुराधा, शिवम, रूपा, इति, अंजलि, दीपिका, आयूषी, बबली आदि का सहयोग रहा। Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments: