BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 13 March 2012

एक हजार भत्ते के लिए लगी पांच हजार की कतार

सहारनपुर। एक हजार रुपये के भत्ते की सुविधा पाने के लिए सोमवार से सेवायोजन कार्यालय पर पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगार युवक युवतियों की फिर से मारामारी मच गई। दो दिन की छुट्टियां खत्म होते ही रोजगार दफ्तर पर अभ्यर्थियों का हुजूम टूट पड़ा। इस भीड़ में ग्रामीण क्षेत्रों की युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। देवबंद, नकुड़ और गंगोह से लेकर दूर दूर से देहात की युवतियां यहां पंजीकरण कराने के लिए पहुंची। अभ्यर्थियों के भारी हुजूम के कारण घंटों तक कार्यालय के बाहर हाईवे तक लंबी कतारें लगी रहीं। इसका नतीजा यह हुआ कि दुपहर तक नंबर न आने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनके हंगामे को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। अभ्यर्थी लगातार यही मांग करते रहे कि काउंटर बढ़ाए जाएं। पहले पांच काउंटर से ही काम चलाया जाता रहा मगर जब अभ्यर्थियों का शोर नहीं थमा और वे हंगामा करते रहे तो फिर दो काउंटर और बढ़ाने पड़े। उसके बाद ही अभ्यर्थियों का गुस्सा कुछ कम हुआ। काउंटरों के कर्मचारियों ने बताया कि दुपहर बाद तक ही पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच गई। देर शाम तक इसके पांच हजार तक पहुंचने की संभावना जताई गई। महिला अभ्यर्थियों की हालत भी यह रही कि 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के लिए घंटों कतारों में इंतजार किया। देहाती अभ्यर्थी बोले, कैंप लगाए जाएं पंजीकरण कराने को तीन से पांच पांच घंटे तक कतार में लगे रहे कई देहाती अभ्यर्थियों ने कहा कि उनके जैसे युवक युवतियों के लिए आसपास के क्षेत्रों में ही विभागीय कर्मचारियों के कैंप लगाए जाएं ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। इस बारे में विभाग का यही कहना था कि मांग के अनुरूप काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं। इसलिए कैंप जैसी व्यवस्था की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments: