BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 10 March 2012

बीएड फार्म वितरण का आज आखिरी दिन

मेरठ। बीएड फार्म के लिए शुक्रवार को डाकघर में मारामारी मची रही। बीएड फार्म वितरण की शनिवार को अंतिम तारीख है। एससी/एसटी व महिला वर्ग के लिए फार्म की कीमत 500 रुपये और सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए एक हजार रुपये है। यहां से बीएड के साढ़े छह हजार और यूपीटीयू के 800 फार्म बिक चुके हैं। यूपीटीयू के फार्म सिर्फ कैंट पोस्टआफिस में ही उपलब्ध हैं। पीएचडी के फार्म सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 400 रुपये कर है। पीएचडी के 2400 से ज्यादा फार्म बिक चुके हैं। पीएचडी और यूपीटीटू के फार्म की अंतिम तारीख 20 मार्च है। सीनियर पोस्टमास्टर मांगे गिरी ने बताया कि फार्म सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मिलेंगे।

Source- Amar Ujala
10-3-2012

No comments: