आजमगढ़: प्रदेश में चुनाव के बाद हुए सत्ता परिवर्तन में सपा सरकार के गठन 
के बाद शिक्षकों की आस बढ़ गयी है। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास
 है कि नई सरकार के मुखिया अखिलेश यादव उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। 
मंगलवार को कुंवर सिंह उद्यान में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 
बैठक के दौरान संघ के संरक्षक तपेश्वरी पांडेय ने कहा कि जिले के तीनों 
मंत्रियों के नेतृत्व में जनपद का समुचित विकास होगा। समाज के सभी वर्गो को
 उसका हक मिलेगा। शिक्षकों की हर समस्या का समाधान होगा।  बैठक में 
रामदुलार चौहान, सुभाष पांडेय, दिवाकर सिंह, जय प्रकाश यादव, दयाराम, 
राजाराम, गंगा सागर तिवारी, लालजी यादव, मुसाफिर चौबे, कतवारू सिंह, रामअवध
 यादव, श्याम नाथ यादव, रामकेश, पारस सिंह, यशवंत सिंह, काशीपुरी, रमेश 
सिंह आदि उपस्थित थे।
Source: Jagran 20/3/12
Source: Jagran 20/3/12

No comments:
Post a Comment