UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Tuesday, 13 March 2012
रोजगार कार्यालय पर बेरोजगारों का रेला
फैजाबाद। होली पर्व की छुट्टी व पांच दिन तक पंजीयन कार्य स्थगित होने के चलते सोमवार को सेवायोजन कार्यालय का ताला खुलने के पूर्व ही बेरोजगारों का मेला लग गया। कार्यालय से लालबाग क्रासिंग तक लगी बेरोजगारों की लाइन के चलते अंबेडकरनगर मार्ग पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पंजीयन के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से कराई गई अतिरिक्त काउंटरों का व्यवस्था भी नाकाफी हो गई। कार्यलय के अधिकारी से लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर हालात को नियंत्रण में रखने के लिए मशक्कत करते नजर आए। कतार में घंटों से खड़े कई आवेदक गश खाकर नीचे गिर पड़े, जिनको अन्य आवेदकों ने पानी के छींटे डाल होश में लाया। देर शाम तक महकमे ने 4 हजार दो सौ 37 आवेदकों का पंजीयन किया है। इसी के साथ इस वर्ष में पंजीयन कराने वाले बेरोजगारों की तादात 32,585 तक पहुंच गई है। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव की ओर से पिछली सरकार की तुलना में दोगुना बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के वादे के बाद से ही सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ने लगी थी। चुनाव परिणाम घोषित हुआ और सूबे में सपा को बहुमत मिला तो आवेदकों की संख्या में उछाल आ गया। मतगणना व होली पर्व समेत छुट्टियों को लेकर पांच दिन पंजीयन प्रक्रिया स्थगित रहने के बाद सोमवार को भोर से ही आवेदकों की भीड़ उमड़ने लगी। हाल यह हुआ कि कार्यालय खुलने से पूर्व ही हजारों की भीड़ एकत्र हो गई। कार्यालय से लेकर सड़क पर लालबाग रेलवे क्रासिंग तक बेरोजगारों का मेला लग गया। मेले में पुरुष अभ्यर्थी तो थे ही, महिला अभ्यर्थियों की तादाद भी कम नहीं थी। कई की गोद में दुधमुंहे बच्चे दिखे तो कुछ के साथ मासूम भी पंजीयन की मशक्कत के दौरान आपाधापी का खामियाजा भुगतते नजर आए। कार्यालय पर उमड़े बेरोजगारों का मेला देख महकमे के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की खबर जिला प्रशासन को दी गई। सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुुलिस बल व्यवस्था में सहयोग के लिए पहुंच गया। पंजीयन के लिए लगी लंबी कतार में कई घंटों तक खड़े रहने के चलते कई आवेदक गश खाकर नीचे गिर पड़े, हालांकि किसी को जिला अस्पताल तक पहुंचाने की नौबत नहीं आई। अन्य आवेदकों की ओर से पानी के छींटे मार इन सभी को होश में लाया गया। एक जनवरी से अब तक कुल पंजीयन 32 हजार 585 तक पहुंच गई है।
Source- Amar Ujala
13-3-2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment