BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 13 March 2012

खुलेगी शिक्षा विभाग के घोटाले की कलई

कासगंज। परिषदीय शिक्षा विभाग के लिए शासन से सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य योजनाओं पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो रहा। चालू वित्तीय वर्ष में जनपद को मिले धन व उसके खर्च का ऑडिट करने के लिए परियोजना कार्यालय से आडिट टीम अभिलेखों की जांच पड़ताल के लिए आ रही है। यह टीम सोमवार से अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू करेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ब्लाक संसाधन केंद्रों एवं ग्राम शिक्षा निधि खातों में धन दिया जाता है। इससे विद्यालयों के भवन, ड्रेस वितरण, बाउंड्रीवाल निर्माण, मध्याह्न भोजन, आवासीय बच्चों के भोजन व अन्य खर्चे होते हैं। इन सभी खर्चों की आडिट परियोजना कार्यालय के द्वारा निर्धारित कर दी गई है। आडिट कार्यक्रम लग जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप है। तमाम खाते ऐसे हैं जो अभी तक पूरी तरह से मेंटेन भी नहीं किए गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि आडिट टीम सभी खातों का बारीकी से निरीक्षण करेगी। खातों के निरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आडिट होगा। आडिट के लिए निर्धारित स्थल व दिनांक 1- डीपीओ व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय - बीआरसी कासगंज - 12 मार्च 2- कासगंज सोरों ब्लाक - बीआरसी कासगंज - 13 मार्च 3- अमांपुर सहावर ब्लाक - बीआरसी अमांपुर - 14 मार्च 4- सिढ़पुरा गंजडुंडवारा - बीआरसी गंजडुंडवारा - 15 मार्च 5- पटियाली - बीआरसी पटियाली - 16 मार्च 6- सभी नगर क्षेत्र - बीआरसी कासगंज - 17 मार्च Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments: