इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट
ग्रेड-2 व हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर ली गई भर्ती परीक्षा में गलती से 30
की जगह 60 अभ्यर्थी सफल हो गए। यह गड़बड़ी दो अभ्यर्थियों द्वारा एक ही
अनुक्रमांक भरे जाने के कारण हुई। फिलहाल आयोग की वेबसाइट पर ऐसे
अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक व नाम अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग ने इन 60
अभ्यर्थियों के प्रथम पेपर के अंक एसएससी.एनआइसी.इन पर प्रदर्शित कर दिए
हैं। आयोग ने ऐसे 11 अन्य अभ्यर्थियों के नाम भी प्रदर्शित किए हैं,
जिन्होंने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक हासिल किए हैं, पर असिस्टेंट ग्रेड-2
का आप्शन नहीं भरा है। क्षेत्रीय कार्यालयों ने जो डाटा आयोग मुख्यालय को
उपलब्ध कराया है उसके मुताबिक ऐसे अभ्यर्थियों का नाम भी वेबसाइट पर
प्रदर्शित किया है। ये अभ्यर्थी यदि असिस्टेंट ग्रेड-2 का आप्शन भरा है और
इसका प्रमाण उनके पास मौजूद हो तो आयोग ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम
घोषित कर देगा। आयोग सभी 11 अभ्यर्थियों से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों
से संपर्क करने को कहा है।
Source- Jagran
6-3-2012
Source- Jagran
6-3-2012
No comments:
Post a Comment