BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 1 March 2012

चयन बोर्ड ने सुधारी गलती, परिणाम संशोधित

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान परिणाम में हुई गड़बड़ी सुधार ली है। बोर्ड सदस्यों के साथ बुधवार को बैठक के बाद अध्यक्ष ने संशोधित परिणाम जारी कर दिया। उन्होंने माना कि परिणाम में कुछ त्रुटियां थीं। ‘अमर उजाला’ की तरफ से खामियों के बारे में इंगित किए जाने पर जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी के साथ बैठ उन्होंने खुद हर रोलनंबर की जांच की। कुछ रोलनंबर के साथ गलतियां हो गईं थीं जिसे संशोधित कर दिया गया।
चयन बोर्ड की ओर से 17 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम में कुछ ऐसे लोगों को सफल घोषित कर दिया था जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं थे। ‘अमर उजाला’ ने 22 फरवरी के अंक में इस गड़बड़ी को उजागर किया। फौरी तौर पर अध्यक्ष ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार कर दिया था लेकिन जांच के लिए कमेटी बना दी थी। कमेटी की संस्तुति पर गलतियां ठीक की गईं। अध्यक्ष डॉ.वर्मा ने सदस्यों से कहा कि किसी भी परिणाम में कोई खामी दिखे, तत्काल उसके बारे में इंगित करें। बैठक में अंग्रेजी प्रवक्ता परिणाम पर भी चर्चा हुई। सदस्यों के साथ समीक्षा के बाद 101 सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक जारी कर दिए गए।
Source- Amar Ujala

No comments: